बोलती खबरेंप्रदेश
मुंह में भर लिए 300 सांप, डसने ही वाले थे कि हुई ये चौंकाने वाली घटना
बिहार के समस्तीपुर में जहां सावन के पहले सोमवार पर लोग नदी में डुबकी लगाते हैं और सैकड़ों सांप पकड़कर नागपंचमी के दिन उनकी पूजा करते हैं।
समस्तीपुर के विभूतिपुर में हर साल की तरह इस साल भी सावन की पहली सोमवारी के मौके पर 20 लोगों ने बूढ़ी गंडक नदी में डुबकी लगाई और 300 से ज्यादा सांपों को पकड़ लिया। लोग इन सांपों को अपने गले और हाथों में लपेटकर मां भगवती के मंदिर ले गए, जहां उनकी पूजा की गई।
सांप पकड़े हुए लोग जब मंदिर की ओर आगे बढ़ें, तो बाकी लोग उनके पीछे जयकारे लगाते हुए मंदिर में प्रवेश कर रहे थे। नागपंचमी से पहले हर वर्ष यहां के लोग नदी से सांप पकड़कर लाते हैं और उन्हें भगवती मंदिर में ले जाकर उनकी पूजा करते हैं।