#KargilVijayDiwas : जब भारतीय वायुसेना ने पहली बार 32 हज़ार फीट की ऊंचाई से प्रयोग किया एयर पावर
26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना को मुहतोड़ जवाब दिया था।
आइए जानते हैं करगिल युद्ध से जुड़ी कुछ खास बातें –
– कारगिल युद्ध की जीत की घोषणा तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजेपयी ने 14 जुलाई को की थी, लेकिन आधिकारिक तौर पर 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस की घोषणा की गई थी।
– वर्ष 1999 से पहले भी हम कारगिल की जंग वर्ष 1971 में लड़े थे।
– भारत-पाक सीमा के ऊंचाई वाले क्षेत्र में लड़े गए सभी लड़ाईयों में कारगिल का युद्ध इसलिए मायने रखता है क्योंकि इस युद्ध में हम गहरी खाई में रहकर – पाकिस्तान सैनिकों से लड़े थे और उनका मुंहतोड़ जवाब दिया था।
– भारत ने एलओसी पर पाकिस्तानी सेना के खिलाफ कारगिल सेक्टर में ऑपरेशन विजय अभियान चलाया था।
– करगिल युद्ध में भारत के लगभग 500 जवान शहीद हुए थे।
– करगिल युद्ध में ऐसा पहली बार हुआ था जब भारतीय वायुसेना ने 32 हज़ार फीट की ऊंचाई से एयर पावर का उपयोग किया था।