खेलMain Slideअन्तर्राष्ट्रीय

भारत को किसी भी समय जीता हुआ मैच हराने का माद्दा रखते हैं ये तीन खिलाड़ी

भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों के लिए वेस्टइंडीज की टीम में सुनील नरेन और कीरोन पोलार्ड को टीम में वापस बुला लिया है। वेस्टइंडीज की 14 सदस्यीय टीम में ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को भी शामिल किया है।

क्रिकेट वेस्टइंडीज की चयन समिति ने कहा है कि हमने महसूस किया कि दुनिया भर की टी-20 लीगों में खेलने वाले नरेन और पोलार्ड जैसे खिलाड़ी एक बार फिट और मानसिक रूप से खेलने के लिए तैयार हो जाए तो हमें उन्हें वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने का दोबारा मौका देना चाहिए।

भारत

नरेन ने आखिरी बार वेस्टइंडीज के लिए दो साल पहले टी-20 मैच खेला था। उस समय विंडीज टीम इंग्लैंड का सामाना कर रही थी। इसके साथ ही पोलार्ड पिछले साल नवंबर में भारत दौरे पर आखिरी बार वेस्टइंडीज की टीम के साथ गए थे।

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद ।

वेस्टइंडीज टीम: जॉन कैम्पबल, एविन लुइस, शिमरोन हेटमेयर, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, शेल्डन कॉटरेल, ओशाने थॉमस, एंथोनी ब्राम्बेल, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), कीमो पॉल, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, खारी पिएरे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close