वेस्टइंडीज दौरे पर विराट सेना में शामिल हुए ये दो दमदार खिलाड़ी, कभी भी पलट सकते हैं मैच
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। वर्ल्ड कप के बाद यह टीम का पहला दौरा है। विराट कोहली को कप्तान और रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है। महेंद्र सिंह धोनी पूरे दौरे से, जबकि जसप्रीत बुमराह को वनडे और टी-20 से आराम दिया गया।
इस दौरे के लिए सभी फॉर्मे’ट में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को चुना गया। टीम में राहुल चहर और नवदीप सैनी नए चेहरे होंगे। राहुल को उनके भाई दीपक चहर के साथ टी-20 में मौका मिला। विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं मिला है, जबकि ऋद्धिमान साहा को टेस्ट टीम में जगह मिली है।
भारतीय टीम को दौरे पर तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं।
India’s squad for 3 T20Is:
Virat Kohli (Captain), Rohit Sharma (VC), Shikhar Dhawan, KL Rahul, Shreyas Iyer, Manish Pandey, Rishabh Pant (WK), Krunal Pandya, Ravindra Jadeja, Washington Sundar, Rahul Chahar, Bhuvneshwar Kumar, Khaleel Ahmed, Deepak Chahar, Navdeep Saini