Main Slide
आज रात में तीन घंटे हावी रहेगा चंद्र ग्रहण, बिलकुल भी न करें ये काम
साल 2019 का आखिरी चंद्र ग्रहण आज रात पड़ने वाला है। यह ग्रहण भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में पड़ रहा है। 16 जुलाई की रात को लगने वाला चंद्र ग्रहण तीन घंटे तक जारी रहेगा।
भारत में चंद्र ग्रहण 16 जुलाई की रात को 01:31 बजे शुरू हो जाएगा और 17 जुलाई की सुबह के 4:31 बजे खत्म होगा।
चंद्र ग्रहण के दौरान ना करें ये काम –
– ग्रहण के समय खाना न बनाएं
– चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ भी न खाएं
– ग्रहण के समय कोई भी शुभ व नया काम न शुरू करें।
– ग्रहण के दौरान कोई भी गलत चीज़ न करें और न देखें।
– ग्रहण के समय झूठ न बोलें।