दिग्गज खिलाड़ियों ने विश्वकप के फाइनल के बाद ICC को लताड़ा, कहा- आप सिर्फ एक मज़ाक हो
वर्ल्डकप 2019 का फाइनल काफी रोचक रहा, जो पहले टाई हुआ और फिर सुपर ओवर में भी गेम टाई हो गया। इस मैच के बाद क्रिकेट संस्था ICC पर सवालों की बौछार होने लगी है। बाउंड्री के आधार पर हुए फैसले पर ना सिर्फ क्रिकेट फैंस बल्कि दिग्गज खिलाड़ियों ने भी अपनी आपत्ति जताई है।
Nice work @ICC … you are a joke!!!
— Scott Styris (@scottbstyris) July 14, 2019
न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रहे स्कॉट स्टाइरिस ने फाइनल मुकाबले के बाद ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा कि बहुत बढ़िया ICC, आप सिर्फ एक मज़ाक हो। इसके अलावा न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने भी लिखा कि ये निर्दयी था।
Don't understand how the game of such proportions, the #CWC19Final, is finally decided on who scored the most boundaries. A ridiculous rule @ICC. Should have been a tie. I want to congratulate both @BLACKCAPS & @englandcricket on playing out a nail biting Final. Both winners imo.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 14, 2019
पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी ट्वीट कर ICC के इस नियम पर निशाना साध दिया। गंभीर ने इस नियम को बकवास नियम करार दिया। गौतम गंभीर ने लिखा कि ये किस तरह का नियम है, जहां बाउंड्री के आधार पर वर्ल्ड चैंपियन का फैसला हो रहा है। ये मैच टाई होना चाहिए था।