हरिद्वार में तेज़ बारिश में दिखा गंगा का विकराल रूप, तस्वीरें देख चौंक जाएंगे आप
उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। पहाड़ में जहां बादल फटने की आम घटना है, वहीं जो सहायक नदियां भी गंगा में मिलकर गंगा का जलस्तर बढ़ाने में सहायक होती हैं , ऐसे में मैदानी क्षेत्र हरिद्वार में आकर गंगा अपना रूद्र रूप धारण कर लेती है।
दिखा गंगा का विकराल रूप
पिछले दो दिनों से भारी बारिश के बाद आपदा प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी हैं। गंगा के किनारे बसे हुए गांव को अलर्ट कर दिया गया है। गंगा किनारे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगो को से सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गयी है ।
आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंथुरा ने बताया,” हमने 200 सहायक कर्मियों और 12 बाढ़ चौकीयां बनाकर आपदा प्रबंध टीम को अलर्ट किया है, उनको किसी भी हालात से निबटने के लिए वायरलेस सेट के साथ-साथ सुरक्षा किट मुहैया कराकर सभी को एक पोर्टल के द्वारा संयुक्त रूप से जोड़ दिया गया है।”