भारत के इस प्रदेश की राजधानी लेगी नया अवतार, बनेगी ऐसी Smart City कि दुबई भी पानी भरेगा
उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने गुरुवार को सचिवालय में देहरादून Smart City प्रोजेक्ट के सम्बन्ध में बैठक की। इसके अन्तर्गत परेड ग्राउंड जीर्णोद्धार, पलटन बाजार में पैदल चलने हेतु मार्ग का विकास, जल आपूर्ति SCADA प्रणाली, पेयजल संवर्द्धन एवं एकीकृत कलेक्ट्रेट कॉम्पलेक्स (ग्रीन बिल्डिंग) के सम्बन्ध में चर्चा की गई।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सभी कार्यों में हरियाली का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि इसमें हरियाली व पौधों के चयन के लिए हॉर्टिकल्चर विभाग से सहायता ली जाए। उन्होंने इसमें सीमेंटेड स्ट्रक्चर को हतोत्साहित करने के प्रयास किए जाने चाहिए।
मुख्य सचिव ने पलटन बाजार के लिए सीमेंटेड स्ट्रक्चर को हतोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाज़ार के लिए विशेष कलर प्लान तैयार किया जाए। उन्होंने इंटीग्रेटेड ग्रीन बिल्डिंग के निर्माण में ग्रीन बिल्डिंग के सभी नॉर्म्स का ध्यान दिया जाए। इसमें पार्किंग के लिए भी व्यवस्था रखी जाए।