उत्तराखंडMain Slideप्रदेश
चेतावनी : अगला एक हफ्ता पहाड़वासियों पर पड़ सकता है भारी
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया हर प्रदेश में इस समय कई जगहों पर भारी से भारी बारिश हो रही है इसके अलावा अगला एक हफ्ता उत्तराखण्ड के कई जिलों के लिए बारिश के लिहाज से खतरनाक हो सकता है और आगे पूरे हफ्ते प्रदेश के ज़्यादातर इलाक़ों में बारिश की संभावना बनी हुई है।
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया
मानसून पूरे प्रदेश में सक्रीय हो चुका है, ऐसे में मौसम विभाग ने सभी को एहतियात बरतने की सलाह दी है। प्रदेश में आने वाले पूरे हफ़्ते मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और आने वाले एक हफ्ते के लिए लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है।
मौसम विभाग की माने तो मैदानी इलाकों में भारी बारिश की ज़्यादा संभावना है, साथ ही पहाड़ी इलाक़ों में भी अच्छी बारिश देखने को मिलेगी साथ ही मौसम विभाग ने नदियों के आसपास बसे लोगों को ख़ासतौर पर सतर्क रहने के लिए कहा है। इसके अलावा प्रदेश में इस समय चार धाम यात्रा भी अपने चरम पर चल रही है लेकिन प्रदेश में मानसून के दस्तक देते ही यात्रियों की संख्या में भी कमी आने लग गई है और प्रशासन ने भी यात्रियों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।