कोहली सेना के आगे पानी भरते हैं विलियमसन के वीर, जानिए क्यों
विश्वकप-2019 का पहला सेमीफाइनल दो बार की चैम्पियन भारत और वर्ष 2015 के उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में होने जा रहा है। भारत ने जहां इस पूरे टूर्नामेंट में महज एक हार के साथ सेमीफाइनल का सफर तय किया है, वहीं न्यूजीलैंड ने लीग स्टेज पर लगातार तीन हार पाई हैं।
दोनों टीमें लीग मैच में एक-दूसरे से नहीं भिड़ पाई थी क्योंकि वो मुकाबला बारिश के चलते धुल गया था। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 मैचों में कप्तानी की है। इनमें से 5 में उन्हें जीत मिली है, जबकि सिर्फ एक मैच हारे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका विनिंग पर्सेंटेज 83.33% रहा है।
वहीं केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ 13 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 4 में जीत और 9 में हार का सामना करना पड़ा है। भारत के खिलाफ उनका विनिंग पर्सेंटेज महज़ 30.77% है।
ऐसे में सेमीफाइनल स्टेज पर भारत, न्यूजीलैंड की तुलना में काफी दमदार नज़र आ रहा है।