मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट शुक्रवार को पेश होगा। बजट से पहले गुरुवार को सरकार ने संसद में आर्थिक सर्वे पेश किया। इस सर्वे में 2019-20 में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट 7 फीसदी तक रह सकती है।
आर्थिक सर्वे में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2018-19 में वित्तीय घाटे में कमी आई है और यह जीडीपी के सिर्फ 5.8 फीसदी रहा, जबकि इसके पिछले साल यह 6.4 फीसदी था।
आर्थिक सर्वे के मुताबिक रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति उपायों से लोन के ब्याज दरों में कटौती करने में मदद मिलेगी। इसी तरह निवेश दर में जो कमी आ रही थी, अब वो रुक जाएंगी। जनवरी से मार्च तिमाही में जीडीपी ग्रोथ में गिरावट पर आर्थिक सर्वे में कहा गया है कि यह चुनाव की वजह से हुआ है।