खेल

अंबाती रायडू का चौंकाने वाला फैसला, इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज अंबाती रायडू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रायडू ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है।

आईपीएल के बाद विश्व कप की टीम में जगह न मिल पाने से रायडू काफी आहत थे। शिखर धवन के चोटिल होने के बाद माना जा रहा था कि उनकी जगह रायडू को मौका दिया जाएगा लेकिन बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को इंग्लैंड बुला लिया।

वहीं विजय शंकर के चोटिल होने के बाद एक बार फिर फैंस में रायडू के विश्व कप खेलने की आस जगने लगी थी लेकिन बीसीसीआई ने सबको चौंकाते हुए मयंक अग्रवाल को मौका दे दिया।

रायडू के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 55 एक दिवसीय मैचों में 47 की औसत से 1694 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 124 रहा है। वहीं टी-20 में उन्होंने 6 मैचों में मात्र 42 रन ही बनाए हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close