Main Slideराष्ट्रीय
राहुल गांधी का बड़ा बयान,कहा-अब नहीं हूं अध्यक्ष, जल्द होना चाहिए चुनाव
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद संकट में घिरी कांग्रेस अभी तक इससे उबर नहीं सकी है। पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर दोहराया कि वो अध्यक्ष पद नहीं बने रहना चाहते हैं।
बुधवार को राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी में जल्द से जल्द अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना चाहिए, वह अब इस पद पर नहीं हैं। यही नहीं उनका ये भी मानना है कि पार्टी को एक महीने पहले ही नया अध्यक्ष मिल जाना चाहिए था।
बुधवार को राहुल गांधी ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर इस्तीफा वापस लेने के मूड में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस पद के लिए चुनाव होने चाहिए, मैं इस पद पर नहीं हूं।
23 मई को लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में इस्तीफे की पेशकश कर दी थी।