पैकेट वाला दूध पीते हैं तो आप पर रखी जाएगी नज़र, अब करना होगा ये काम
महाराष्ट्र सरकार ने पर्यावरण को बचाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र में अब से विक्रेताओं को दूध की थैली वापस करना ज़रूरी कर दिया गया है।
इसके साथ साथ दूध की थैली वापस नहीं देने तक लोगों को दुकानदारों के पास जमानत के तौर 50 पैसे भी जमा कराने होंगे। वहीं जैसे ही ग्राहक थैली लौटा देंगे, उन्हें उनकी जमा राशि वापस दे दी जाएगी।
इस फ़ैसले से राज्य में प्लास्टिक के उपयोग पर बैन लगेगा । क्योंकि महाराष्ट्र में रोज़ाना लगभग 1 करोड़ दूध की थैलियां यूज़ की जाती हैं। इसका सीधा मतलब है कि रोज़ 31 टन प्लास्टिक कचरा इकठ्ठा होता है, जिस पर अब लगाम लगाई जा सकेगी।
ख़बरों के अनुसार, इस मुद्दे को लेकर पर्यावरण मंत्रालय ने दूध उत्पादकों और आपूर्तिकर्ताओं के साथ मीटिंग भी की थी, जहां सभी उत्पादकों ने दूध की प्लास्टिक थैलियों को रिसाइकिल करने पर सहमति जताई है।