बोलती खबरें
आने वाली है सूर्य ग्रहण की अमावस्या वाली काली रात, इस चीज़ से रहें सतर्क
अमावस्या की रात सूर्य ग्रहण पड़ रहा है। इसका सूतक 12 घंटे पूर्व याने की सुबह 10 बजकर 25 मिनट से शुरू हो जाएगा। ऐसे में वो घर जहां पूर्वज से लेकर पित्र की पूजन होती है, वे इस कार्य को सूतक लगने से पहले कर लें।
सूतक लगने के बाद ग्रहण जब होगा, तब कोई शुभ कार्य नहीं करें। ग्रहण का मोक्ष समय के बाद अन्न से लेकर दवा व शिक्षा सामग्री का दान करें तो बेहतर रहेगा। ये बात रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी एनके आनंद ने कही।
वर्ष 2019 का दूसरा सूर्य ग्रहण आषाढ़ माह की अमावस्या को यानी की 02 व 03 जुलाई की रात को लग रहा है। भारतीय समय के अनुसार यह खग्रास सूर्यग्रहण आधी रात में होने की वजह से भारत में दृश्य नहीं होगा। 2 जुलाई को न्यूजीलैंड तट से ग्रहण का आरंभ होगा।