योग दिवस पर दिल्ली वालों को लगा बड़ा झटका, परेशान हुए लोग
देश की राजधानी तेज़ी से आगे बढ़ती जा रही है, और उसी के साथ वहां के लोग भी सारा दिन अपना काम करने में व्यस्त रहते हैं। आज योग दिवस के दिन जहां सभी योग करके खुद को संतुष्ट कर रहे हैं, वहीं दिल्ली में आज सुबह मेट्रो को लगभग चार घंटो के लिए रोकना पड़ा।
दरअसल, राजधानी दिल्ली की मशहूर फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग गई। ये आग दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास लगी। आग इतनी भयानक थी कि मौके पर दमकल की 17 गाड़ियां पहुंचीं और घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। आग बहुत ही भयंकर थी, जिसकी लपटें मेट्रो की पिलर की उचाई से भी ज्यादा ऊपर जा रहीं थी।
आग लगने का सबसे ज्यादा असर मेट्रो के रूट पर पड़ा। आग लगने के तुरंत बाद जसोला विहार-शाहीन बाग और कालिंदी कुंज के बीच की मेट्रो को रोक दिया गया था। बताया जा रहा है कि यह आग सुबह 5:30 के पास लगी है, आग लगने का कारण अभी तक सामने नही आया है लेकिन कहा जा रहा था कि किसी तरह का शॉर्ट सर्किट हुआ था। इस आग के कारण उस रुट पर जाने वाले लोगों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, सुबह 11 बजे एक बार फिर मेट्रो को शुरू कर दिया गया था।