एकता कपूर की वेब सीरीज़ के सेट पर कुछ ऐसा हुआ कि सब कुछ छोड़ भागी एक्ट्रेस
जानी मानी प्रोडूसर एकता कपूर की फ्रैंचाइज़ी नई सीरीज़ लाने की तयारी में हैं। सीरीज़ का नाम ” फ़िक्सर ” है, जिसकी शूटिंग मुंबई शहर से बाहर की जा रही है। हाल ही में इस सीरीज़ में काम करने वाले लोगों के ऊपर बुधवार को कुछ लोगों ने हमला कर दिया था।
दरसल, इस हादसे की जानकारी अभिनेता और फिल्म मेकर तिग्मांशु धुलिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा कर के दी है। इस वीडियो में अभिनेता माही गिल, प्रोड्यूसर सकेत साव्हने, डायरेक्टर सोहम शाह और बाकि के टीम के लोग दिख रहें हैं। धुलिया ने कहा कि, ‘ चार या पांच लोग जोकि नशे में धुत थे, वह हमारे पास डंडों के साथ आए और हमारे लोगों को मरने लगे। पहले तो मुझे लगा वो लोग मज़ाक कर रहें हैं, पर कुछ ही देर में मई समझ गया कि यह एक गंभीर परिष्तिथि है। मैंने देखा कि हमारे कैमरामैन के सिर से खून निकल रहा है , डायरेक्टर ज़मीन पर पड़े हुए हैं। यह हाथापाई थी।’ आपको बता दें कि शूटिंग थाने जिला के मीरा रोड में किसी फैक्ट्री में हो रही थी।
साव्हने ने इस वीडियो में कहा, ” हमने पूरी अनुमती ली है और हमने इस जगह के प्रबंधक को पूरी फीस दी गई है। हमने सुबह 7 बजे शूटिंग शुरू की और अचानक शाम को 4 – 4:30 के करीब कुछ लोग नशे में धुत डंडे के साथ आए और हमारे ऊपर हमला कर दिया।” आगे बताते हुए धुलिया ने बताया कि उनका कहना था कि यह उनकी जगह है और उनके इजाज़त के बिना यहां कोई शूटिंग नहीं हो सकती। धुलिया ने फोटोग्राफी डायरेक्टर के सिर पर लगे टांकों को दिखाया, शो के डायरेक्टर के कंधे पर चोट आई है।
I was there when it happened on the sets of fixer at Mira road drunk goons thrashed our unit Santosh thundiyal cameraman got six stitches. Pathetic pic.twitter.com/eWnJ55YXzv
— Tigmanshu Dhulia (@dirtigmanshu) June 19, 2019
माही ने कहा कि वह इतना दर गई कि वो वहां से भाग कर गाड़ी में बैठ गई। महीने कहा, ” मई वहां से बहग गई और गाड़ी में चिप कर बैठ गई। मैंने पहली बार ऐसा कुछ देखा है।”
आपको बता दें कि धुलिया ने कहा कि ऐसा कुछ उन्होंने मुंबई में कभी नहीं देखा। लेकिन मुंबई में शूटिंग करने में दिक्कत होती है इसलिए उन्होंने शहर से बाहर निकल कर शूटिंग करने को सोचा। एकता को जब यह बात पता चली तो उन्होंने इस बात की निंदा करते हुए लिखा, बहुत बहुत ख़राब! जो भी दंगा “फ़िक्सर” के सेट पर हुआ।