अन्तर्राष्ट्रीय
शादी के बाद यहां पति-पत्नी पर किया जाता है ये घिनौना जुल्म, तीन दिन नहीं होता है ये…
इंडोनेशिया में टीडॉन्ग समुदाय के लोग शादी को लेकर अनोखे रीति रिवाज का पालन कर रहे हैं। शादी के बाद यहां वर और वधू शादी के करीब 03 दिन तक टॉयलेट नहीं जा सकते हैं।
इन लोगों का मानना है कि अगर हम लोग शादी के 3 दिन बाद तक टॉयलेट का यूज करेंगे तो उन्हें बुरी नजर लग जाएगी। इसके अलावा हो सकता है उनकी नई नवेली शादी भी टूट जाए या दोनों में से किसी एक की मौत भी हो सकती है।
इस नियम का बड़ी ही सख्ती से पालन किया जाता है और ऐसा करने को 3 दिनों तक कम से कम खाना दिया जाता है ताकि टॉयलेट जाने की जरूरत कम से कम पड़े। इन लोगों की परम्पराएं बिल्कुल जुदा है, शायद इसका पालन करना आज की युवा पीढ़ी के लिए काफी मुश्किल है।