अमिताभ बच्चन ने बिहार के किसानों के लिए किया ऐसा काम, जो आज तक किसी ने नहीं किया
अमिताभ बच्चन इस सदी के महानायक कहे जाते हैं, एक्टिंग के साथ ही बिग बी अपने सामाजिक कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं। बिग बी ने फिर एक बार अपने किये गाए वादे को निभाया है। दरअसल, बिग बी ने किसानों के क़र्ज़ चुकाने का वादा किया था, जोकि अब उन्होंने पूरा कर दिया है।
उन्होंने बिहार के किसानाें के लिए बड़ा कदम उठाया और 2100 किसानों का ऋण चुकाया है। महानायक अमिताभ ने इस बात की जानकारी अपने ब्लॉग पर देते हुए लिखा – वादा पूरा किया गया। बिहार के जिन किसानों का लोन बकाया था, उनमें से 2100 किसानों को चुना गया और वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) के साथ उनके लोन को चुकाया गया। इनमें से कुछ किसानों को उन्होंने अपने बंगले पर बुलाया और व्यक्तिगत तौर पर अभिषेक बच्चन और श्वेता के हाथों चेक दिलाया गया।
इसके पहले भी अमिताभ ने महराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के कई किसानों का ऋण चुकाया है। वे समय-समय पर इस तरह के काम करते रहते हैं। इसके अलावा उन्होंने शहीदों की भी मदद की थी। मदद के बाद बिग बी ने लिखा, ‘अपने देश के लिए शहीद होने वाले जवानों के परिवार के लिए कुछ करने से मुझे संतुष्टि मिलती है। आखिरकार वे हमारे लिए अपना जीवन कुर्बान करते हैं।’ और इस बार बिहार के किसानों का कर्ज़ चुकाया है।