मात्र 3700 रुपए में घर लाएं ये AC, रूम को कर देगा सुपरकूल
गर्मी के दिनों में पानी और हवा की सबसे ज्यादा जरुरत होती है। गर्मी से परेशान होते ही लोग ठंडे पानी के साथ कूलर या एसी की तरफ भागते हैं। लेकिन एसी काफी महंगी होती है, जिसे लगवाना हर किसी के बस की बात नही है, ऐसे में लोगों को कूलर से ही काम चलाना होता है। पर, आज आपको एक ऐसे अविष्कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो गर्मियों को मात दे सकता है।
आपको बता दें कि जर्मन के दो इंजीनियरों ने मिलकर एवापोलर नाम की एक छोटी सी एसी को तैयार किया है जो बेहद किफायती दामों पर बाजार में उपलब्ध है। यह बिजली भी काम खर्च करता है और 14 स्क्वायर मीटर के कमरे को पूरी तरह से ठंडा कर देता है। यह कमरे को ठंडा करने के अलावा हवा को शुद्ध भी करता है।
इसे बिजली के अलावा इसे USB केबल से कनेक्ट कर मोबाइल, लैपटॉप या कम्प्यूटर से भी चलाया जा सकता है। इसकी कीमत सिर्फ 3700 रुपये है। फिलहाल, अभी यह भारत में उपलब्ध नही है, लेकिन इसे विदेशी वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसकी डिज़ाइन बेहद ही खूबसूरत है और ये काफी किफायती भी है।