कगीसो रबाडा ने मैच से पहले विराट कोहली को बोल दी ऐसी बात कि यक़ीन नहीं करेंगे
क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है और आज भारत अपना पहला वर्ल्ड कप मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका ने अपना पहला मैच इंग्लैंड के साथ खेला था, जिसमें उन्हें इंग्लैंड से हार मिली थी। वहीँ आज भारत के साथ मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विराट कोहली को गुस्सैल और अपरिपक्व बताया लेकिन विराट एक अच्छे क्रिकेटर हैं ये भी कहा है।
दरअसल, एक इंटरव्यू में रबाडा से जब भारत के साथ मैच के बारे में पूछा, तब उन्होंने विराट के क्रिकेट की तारीफ की और साथ ही विराट के गुसैल व्यव्हार के बारे में भी बात की। ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए गए इंटरव्यू में रबाडा ने आईपीएल के समय विराट से हुए किसी बात को याद करते हुए कहा, ‘मैं दरअसल गेम प्लान के विषय में सोच रहा था। लेकिन तभी विराट मेरे पास आए और मुझे कुछ शब्द कहे। लेकिन जब वही शब्द आप विराट को कहते हैं तो वह गुस्सा हो जाते हैं।’ रबाडा ने कहा, ‘मैदान पर विराट कोहली आक्रामक खिलाड़ी हैं। आईपीएल में जब मैंने उनके लिए कुछ शब्द कहे तो वह उन्हें पसंद नहीं आए।’
आगे बात करते हुए रबाडा ने कहा, ‘हो सकता है ऐसा उन्होंने मेरा ध्यान भंग करने के लिए किया हो। लेकिन यह अपरिपक्वता है। विराट कोहली शानदार खिलाड़ी हैं। लेकिन वह किसी को अपशब्द नहीं कह सकते। विराट मुझे समझ में नहीं आते। हो सकता है आक्रामकता से उन्हें कुछ फायदा होता हो। लेकिन मैं इस व्यवहार को बेहद अपरिपक्व मानता हूं। विराट कोहली एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं, लेकिन उनकी अप्रत्यक्षता मैं सहन नहीं कर सकता। उस शाम होटल लौटते समय टीम बस में मैं सोच रहा था कि कोहली मैदान पर हमेशा गुस्से में लगता है। क्या वह सच में गुस्से में रहता है। फिर मैंने सोचा कि अगर वह गुस्से में होगा तो मेरा क्या बिगाड़ लेगा।’
उन्होंने कहा, ‘मैदान पर यदि कोई खिलाड़ी मेरे पास आकर कहता है कि मैं तुम्हें मारूंगा, बुरी तरह से मारूंगा, तो मैं विनम्र बना रहता हूं। लेकिन यह मुझको सजग कर देता है। यह अप्रत्यक्षता की प्रतिक्रिया है।’ रबाडा ने अपने को शांत किस्म का इंसान बताकर खुद को विराट से अलग बता दिया है। वैसे तो दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ हो रहे मैच में हार का स्वाद चखा था, अब देखना होगा कि भारत के साथ मैच में उनके हाथ क्या आता है।