छुट्टी : अब भारत में पिता बनने पर मिलेगी 06 महीने की पेड लीव, मिलेंगे 70,000 रुपए
पिता बनने पर अब भारत में पुरुष कर्मचारियों को भी 26 हफ्ते की छुट्टी मिलेगी। ऐप बेस्ड फूड डिलिवरी कंपनी ज़ोमेटो में यह योजना लागू होने जा रही है। जोमेटो ने कहा कि महिलाओं को मातृत्व अवकाश के साथ-साथ अपने पुरुष कर्मचारियों को भी पिता बनने पर 26 सप्ताह का सवेतनिक अवकाश देगी।
कंपनी के फाउंडर और सीईओ दीपिन्दर गोयल ने अपने ब्लॉग में कहा है कि परिवार की देखभाल के लिए कर्मचारियों को सहूलियत देने और सशक्त करने के लिए कंपनी नए अभिभावकों को हर बच्चे के लिए 1,000 डॉलर (करीब 70,000 रुपए) की एकमुश्त सहायता राशि भी देगी ताकि वह अपने नए बच्चे का इस दुनिया में स्वागत कर सकें।
गोयल ने ब्लॉग में कहा कि नए बच्चे का इस दुनिया में स्वागत करने को लेकर महिला और पुरुषों के लिए छुट्टियों की अलग-अलग व्यवस्था बहुत असंतुलित है। 13 देशों में काम करने वाली जोमेटो के फाउंडर गोयल ने कहा है कि सरकार के नियमानुसार हम दुनियाभर में अपनी महिला कर्मचारियों को 26 हफ्ते का वेतनशुदा मातृत्व अवकाश दे रहे हैं। अब हम अपने पुरुष कर्मचारियों को भी यह सुविधा देंगे।