बड़ा मंगल पर लखनऊ में इन लोगों का होता है काफी नुकसान, जानिए वजह
बड़ा मंगल पर लखनऊ में काफी धूम-धाम रहती है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यह दिन काफी उत्साह से बनाया जाता है। इस दिन हर तरफ खुशी का महौल रहता है।
लेकिन राजधानी में एक तबका ऐसा भी है, जिसे बड़े मंगल पर काफी नुकसान सहना पड़ रहा है। वो है पूड़ी- कचौड़ी बेचने वालों का । अधिकतर लोग बड़े मंगल पर जगह जगह बिकने वाले प्रशाद को ग्रहण करते हैं। इनमें सबसे अधिक वो लोग होते हैं, जो या तो बजरंग बली के भक्त हैं या फिर जिनका खाना ज़्यादातर बाहर ही होता है।
शहर में अधिकतर पूड़ी-कचौड़ी वाली दुकाने बड़े मंगल के दिन बंद रहती हैं। क्योंकि इस दिन शायद ही कोई व्यक्ति खाने के लिए इन दुकानों का रुख करता है।
ऐसे में बड़े मंगल के दिन इन दुकानों पर सन्नाटा छाया रहता है। दुकानदारों का कहना है कि बड़ा मंगल एक पवित्र उत्सव है, इसे धूम-धाम से मनाया जाना चाहिए। अब इस दिन लोग यहां दुकानों पर नहीं आते हैं, प्रसाद ही खाते हैं। ऐसे में दुकान खोलने से कोई फायदा नहीं दिखता, इसलिए हम दुकान बंद रखते हैं।