प्रदेशबोलती खबरें
खजुराहो में कामुक मूर्तियों की गर्माहट से भी ज़्यादा पड़ रही गर्मी, नहीं आ रहे कपल
खजुराहो की पहचान का एक कारण कामुक मूर्तियां भी है। इन मूर्तियों का दर्शन युवाओं और नव युगल में नई ऊर्जा का संचार कर देता है, मगर इन दिनों यह नगरी नव युगलों को देने वाली ऊर्जा से कहीं ज्यादा गर्म हो चुकी है। खजुराहो में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।
मई माह की शुरुआत में ही यहां औसतन 50 युगल पहुंचते थे, लेकिन गर्मी में यहां आने वाले युगलों की संख्या 20 भी नहीं है। खास कर कि घरेलू पर्यटकों की संख्या बहुत कम रह गई है।
पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि बीते 20 दिनों में यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में 40 से 50 फीसदी गिरावट देखी गई है। मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके की इस ऐतिहासिक नगरी के मंदिर हर वर्ग को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। ये देश और दुनिया के पर्यटकों की भी जानी पहचानी जगह है।