शपथ ग्रहण समारोह में इस नेता के लिए बजीं सबसे ज़्यादा तालियां, मोदी की तरह मानते हैं लोग
राष्ट्रपति भवन परिसर में गुरुवार को प्रताप चंद्र सारंगी ने मोदी सरकार में बतौर मंत्री शपथ ली। बीजेपी के टिकट पर बालासोर लोकसभा सीट से जीत दर्ज कर संसद पहुंचे 64 वर्षीय प्रताप चंद्र सारंगी लोगों के बीच ‘ओडिशा का मोदी’ के नाम से भी जाने जाते हैं। उनकी जिंदगी और उनकी जीवनशैली की तुलना लोग पीएम मोदी से भी करते हैं।
अपने सादे जीवन के लिए मशहूर प्रताप ने बीजेडी के सांसद और अरबपति उम्मीदवार रबींद्र कुमार जेना को हराया है।चुनाव में सारंगी ऑटोरिक्शा रैली करते थे। वो साइकिल से कैंपेन करने निकल पड़ते थे, वो प्रोफेशनल मैनेजर्स से ज्यादा अपने पार्टी कार्यकर्ताओं पर निर्भर थे।
सारंगी जानवरों की सेवा करते हैं, तो कभी किसी गुफा में साधना करने लगते हैं। चुनाव जीतने के बाद भी उनकी जिंदगी में बहुत बदलाव नहीं आया है, जब उन्होंने बीजेपी के टिकट पर 2004 और 2009 में विधानसभा चुनाव जीता था, तब भी वो उसी सादगी के साथ जीते रहे। उन्होंने अपने चुनाव प्रचार में बिल्कुल खर्च नहीं किया।