फायरमैन के पद पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन पत्र आते रहते हैं। फायरमैन पद के लिए आवेदन आ चुके हैं। रोजगार में आवेदन करने के पहले से सारी जानकारियां लेने के पश्चात अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार रोजगार में आवेदन करें ।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए 13 – 6 – 2019 आखरी तारीख है। नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चुने जाने की प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शिक्षा योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी हुई है।
पद का नाम- फायरमैन
कुल पद – 10
स्थान- पुणे
उम्मीदवारों की आयु, विभाग के नियमों अनुसार मान्य होगी।
चुने गए उम्मीदवारों को 15000/- सैलरी प्राप्त होगा।
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं और आई.टी.आई डिप्लोमा प्राप्त हो तथा अनुभव होना चाहिए।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।
उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।
ऑपरेटर के पदों पर करें आवेदन, सैलरी 22000 रु
रिसर्च एसोशिएट्स के पदों पर करें आवेदन, सैलरी 17,000 रु