MODI SARKAR-2 LIST : मंत्रालयों का हुआ बंटवारा, अमित शाह को गृह, तो राजनाथ को मिला रक्षा मंत्रालय
30 मई को शपथ लेने के बाद मोदी मंत्रिमंडल में मंत्रालयों का बंटवारा हो गया है। अमित शाह को गृह मंत्रालय दिया गया वही एस. जयशंकर को विदेश मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है।
Cabinet portfolios: Rajnath Singh to be the Minister of Defence, Amit Shah to be the Minister of Home Affairs, Nitin Gadkari has been given the Ministry of Raod Transport & Highways and Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises. (file pics) pic.twitter.com/YqpNWVBbv8
— ANI (@ANI) May 31, 2019
इसके अलावा राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय , निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय सौंपा गया। नितिन गडकरी को परिवहन मंत्रालय , नरेंद्र तोमर को कृषि और पंचायती राज मंत्रालय की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है।
Rajnath Singh appointed as the new Defence Minister, Amit Shah new Home Minister, S Jaishankar new External Affairs Minister. pic.twitter.com/6F1T4okJA8
— ANI (@ANI) May 31, 2019
इसके साथ-साथ सदानंद गौड़ा को रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय, धर्मेंद्र प्रधान को पेट्रोलियम मंत्रालय, रविशंकर प्रसाद को कानून मंत्रालय मिला है।
Smriti Irani to be the Minister of Women and Child Development; and Minister of Textiles. And Harsimrat Kaur Badal has been appointed as the Minister of Food Processing Industries. (File pics) pic.twitter.com/E4NGaPbX3y
— ANI (@ANI) May 31, 2019
हरसिमरत कौर बादल को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री की ज़िम्मेदारी दी गयी है वही स्मृति ईरानी को कपड़ा मंत्रालय के महिला एवं बाल विकास मिला है।
Dr. Harsh Vardhan has been appointed as Minister of Health and Family Welfare; Minister of Science and Technology; and Minister of Earth Sciences. (File pic) pic.twitter.com/4vMb86YTI7
— ANI (@ANI) May 31, 2019
हर्षवर्धन को स्वास्थ्य, रमेश पोखरियाल निशंक को मानव संसाधन विकास, मुख्तार अब्बास नकवी को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय मिला है।
Prakash Javadekar has been appointed as Minister of Environment, Forest and Climate Change; and Minister of Information and Broadcasting. Piyush Goyal as Minister of Railways; and Minister of Commerce and Industry. (File pics) pic.twitter.com/4GnRwO1gpY
— ANI (@ANI) May 31, 2019
प्रकाश जावड़ेकर पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री; और सूचना और प्रसारण मंत्री नियुक्त हुए वही दूसरी तरफ पीयूष गोयल रेल मंत्री; और वाणिज्य और उद्योग मंत्री के तौर पर कमान संभाली।
Kiren Rijiju has been appointed as the Minister of State (Independent Charge) of the Ministry of Youth Affairs & Sports and Minister of State in the Ministry of Minority Affairs. pic.twitter.com/MNc5WMjahG
— ANI (@ANI) May 31, 2019
किरण रिजजू को युवा मामलों और खेल मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री बने।
आपको बता दें, गुरुवार शाम 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के 57 सहयोगियों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। जिसके बाद अब मोदी सरकार के नए मंत्रिमंडल के मंत्रालयों की नियुक्ति कर दी गयी है। शुक्रवार को ही शाम 5 बजे मोदी कैबिनेट की पहली बैठक भी है। इस दौरान मोदी सरकार कई अहम फैसले ले सकती है।