बगैर कोई शंका, निशंक बने उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्ध नेता, पहली बार कैबिनेट में सीधे पहुंची देवभूमि
रमेश पोखरियाल निशंक को मोदी सरकार में बतौर कैबिनेट मंत्री मिला स्थान
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा की लगातार दूसरी बार रिकॉर्ड जीत हुई। इसी प्रचंड जीत को देखते हुए रमेश पोखरियाल निशंक को मोदी सरकार में बतौर कैबिनेट मंत्री स्थान मिला।
उत्तराखंड के अलग राज्य बनने के बाद यह पहला ऐसा है, जब राज्य के किसी सांसद को सीधे कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। निशंक को मंत्रिमंडल में जगह देकर भाजपा ने उत्तराखंड में क्षेत्रीय, जातीय, सामाजिक और गुटीय संतुलन को भी अपने पाले में कर लिया है। पिछली बार भी उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भाजपा ने परचम फहराया।
हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक, टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी शाह और अल्मोड़ा से अजय टम्टा लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए, वहीं पौड़ी से तीरथ सिंह रावत व नैनीताल से अजय भट्ट पहली पहली बार लोकसभा पहुंचे। इनमें से निशंक पूर्व मुख्यमंत्री हैं, तो टम्टा पिछली मोदी सरकार में राज्य मंत्री के रूप में शामिल हुए थे।
इन नेताओं के बीच निशंक को केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया, तो इसका मतलब है कि उन्हें वरिष्ठता के आधार पर चुना गया। निशंक अविभाजित उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे चुके ।