SHOCKING : संसद में साथ नहीं बैठेंगे सनी देओल और हेमा मालिनी, ये बड़ी वजह आई सामने
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल भी हेमा मालिनी की तरह राजनीति में आ चुके हैं। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव 2019 में दोनों ने भारी मतों से जीत मिली थी। जहां एक ओर सनी ने पंजाब के गुरदासपुर से चुनाव लड़ा, तो वहीं दूसरी ओर हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश के मथुरा की सीट के लिए लड़ रही थी। दोनों ही इन सीटों पर विजयी रहे। इसके बाद दोनों ही सांसद लोकसभा में बैठने वाले हैं, लेकिन इसी के साथ अब खबर आई है कि दोनों साथ में नहीं बैठेंगे।
आपको बेशक इस खबर को जानकर हैरानी होगी। लेकिन बता दें कि, यह दोनों के रिश्तों में कड़वाहट के कारण नहीं है। बल्कि ऐसा एक नियम के चलते होगा। दरअसल, सनी देओल ने हाल ही में राजनीति में कदम रखा है। ऐसे में यह पहला मौका होगा जब सनी सांसद में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे। वहीं दूसरी ओर हेमा मालिनी को राजनीति में एक लंबा वक्त बिता चुकी है।
दिग्गज अदाकारा अब सीनियर सांसद बन गई हैं। इसीलिए वह सांसद में भी आगे की सीटों में से किसी एक पर बैठेंगी। जबकि सनी देओल को पीछे की ओर लगी हुई सीटों पर जगह मिलेगी।