PM Narendra Modi Oath Ceremony : नरेंद्र मोदी दूसरी बार बने प्रधानमंत्री, गूंजा – मैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार देश की बागडोर संभाल ली है। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है।
#WATCH: Narendra Modi takes oath as the Prime Minister of India for a second term. pic.twitter.com/P5034ctPyu
— ANI (@ANI) May 30, 2019
पीएम के बाद पिछली सरकार में गृह मंत्री रहे लखनऊ से बीजेपी के सांसद राजनाथ सिंह ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है। ऐसे में यह साफ हो गया है कि मोदी सरकार पार्ट -2 में उनका कद दूसरे नंबर का होगा।
#WATCH live from Delhi: Narendra Modi takes oath as the Prime Minister of India for a second term. https://t.co/7neznqEfNn
— ANI (@ANI) May 30, 2019
सरकार में तीसरे नंबर पर अमित शाह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है। पीएम की इस कैबिनेट में 24 मंत्रियों ने शपथ ली है।
नरेंद्र मोदी के बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, सदानंद गौड़ा, रामविलास पासवान, स्मृति ईरानी, जयशंकर, पीयूष गोयल, प्रकाश जावड़ेकर, महेंद्र नाथ पांडेय, धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, प्रह्लाद जोशी, अरविंद सावंत, गिरिराज सिंह, डॉ हर्षवर्धन, नरेंद्र सिंह तोमर, हरसिमरत कौर बदल, अर्जुन मुंडा, रमेश पोखरियाल निशंक, निर्मला सीतारमण, रविशंकर प्रसाद, गजेंद्र सिंह शेखावत ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।
इसके बाद संतोष गंगवार, राव इंद्रजीत सिंह, श्रीपद नाइक, डॉ जीतेन्द्र सिंह, किरन रिजिजू, राजकुमार सिंह, आरके सिंह, प्रह्लाद पटेल, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख वसाया, फग्गन सिंह कुलस्ते, अर्जुन राम मेघवाल, कृष्णपाल गुर्जर, अश्विनी कुमार चौबे, जनरल वीके सिंह, प्रह्लाद पटेल, जी कृष्ण रेड्डी, पुरुषोत्तम रुपाला, रामदास अठावले, साध्वी निरंजन ज्योति, बाबुल सुप्रियो, डॉ संजीव बालियान, संजय धोत्रे, अनुराग ठाकुर, सुरेश अंगाडी, नित्यानंद राय, रतन लाल कटारिया, वी मुरलीधरन, रेणुका सरुता, कैलाश चौधरी, प्रताप सारंगी, देबाशी चौधरी ने केंद्रीय राज्य मंत्री की शपथ ली।