छुट्टियां कटी : सरकारी शिक्षकों के लिए नई मुसिबत, चुनावों के बाद हो रहा ये
हिमाचल प्रदेश में ऊना सहित अन्य जिलों की तुलना में ऊना के कर्मचारियों को चुनाव के दौरान हुई छुट्टियों का लाभ न देने से शिक्षक वर्ग में मायूस है। शिक्षकों का कहना है कि चुनाव में शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों ने सुबह से शाम तक चुनाव प्रक्रिया में काम किया, इससे कर्मचारी पूरी तरह से थकान महसूस कर रहे हैं।
कर्मचारियों कहना है कि प्रशासन ने कर्मचारियों को एक दिन की भी थकान मिटाने के लिए अवकाश नहीं दिया। इससे चुनावों में ड्यूटियां देने वाले शिक्षकों सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों में जिला प्रशासन के खिलाफ रोष है।
हिमाचल प्रदेश राजकीय प्राध्यापक शिक्षक संघ ने कहा है कि सोलन और शिमला जिले में चुनाव में ड्यूटियां देने वाले कर्मचारियों को दो दिन का अवकाश दिया गया है। इससे कर्मचारियों पर लगातार काम करने से कोई भी मानसिक बोझ नहीं पड़ा, लेकिन ऊना जिला प्रशासन ने इस प्रकार का कोई भी कदम न उठाया।
इस मामले में ऊना जिला प्रशासन का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को आराम देने के लिए चर्चा की जा रही है। इस पर क्लेरिफिकेशन के बाद ही निर्णय लिया जा सकता है।