अलवर जिले के थानागाजी में नाबालिग बालिका से साथ हुए रेप के मामले के बाद बाल आश्रम कार्यकर्ताओं की टीम नाबालिग पीडि़ता के घर पहुंची, तो घर सूनसान था।
पीडि़ता के पिता ने बताया कि हमें न्याय नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि तहसील थानागाजी में गैंगरैप मामले को तो सरकार ने गंभीरता से लिया, लेकिन उनकी नाबालिग बालिका के मामले में पीडि़ता के परिजनों के हाल जानने कोई नहीं पहुंचा। पीड़िता की मां ने रोते हुए बताया कि इस मामले के बाद हमारा गांव में रहना दूभर हो गया है।
रात दिन इस बात की चिंता रहती है कि हम बेटी का रिश्ता समाज में कैसे कर पाएंगे। बाल आश्रम कार्यकर्ताओं ने पीड़िता की मां को ढांढस बंधाया और सहयोग का विश्वास दिलाया।
उन्होंने पीड़िता व परिवार को न्याय दिलवाने के लिए कानूनी सहायता दिलवाने की बात कही है। बाल आश्रम संरक्षक सुमेधा कैलाश ने सरकार से नाबालिग से सामूहिक बलात्कार के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।