अन्तर्राष्ट्रीयMain Slide
देश में तलाक लेना आसान हो जाए, इस लिए लोगों ने किया वोट
आयरलैंड में अब तलाक लेना अब आसान हो जाएगा। तलाक को लेकर देश में यह तय किया गया है कि इस कानूनी पाबंदी में ढील दी जाएगी । इस फैसले का आम जनता ने ने समर्थन किया है।
तलाक के लिए पति-पत्नी के अलग रहने के समय को घटाने के लिए यहां रेफरेंडम किया गया था। रेफरेंडम के दौरान करीब 17 लाख लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। रेफरेंडम के बाद संसद को तलाक आसान करने के लिए कानून बनना होगा। कानून को आधुनिक करने की दिशा में ये एक नया फैसला साबित होगा।
करीब 82 प्रतिशत मतदाताओं ने तलाक की प्रक्रिया को आसान करने के पक्ष में मतदान किया है। मौजूदा कानून के मुताबिक, तलाक के लिए कपल को 4 साल तक अलग रहना जरूरी रहता है। अब लोगों ने वोट देकर इसे 2 साल करने पर सहमति दे दी है।