राजनीतिMain Slideराष्ट्रीय
मोदी-शाह के इन तीन फैसलों ने भाजपा को दिला दी प्रचंड जीत
एनडीए ने पिछले लोकसभा चुनाव में 336 सीटों पर जीत हासिल की थी। जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद पीएम मोदी देश के तीसरे और पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं , जो लोकसभा में लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे। इस जीत में पीएम मोदी और अमित शाह के मजबूत निर्णयों का तालमेल दिखा।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले चुनाव में चाय वाले को हथियार बनाया तो इस बार चौकीदार को मुद्दा बनाया। यहीं मुद्दा बीजेपी को एक बार फिर से मजबूत बनाता हुआ दिखा।
2. बीजेपी की 282 सीटों को बचाना मुश्किल था, लेकिन नए राज्यों को जोड़कर इसे बढ़ाया जा सकता था। यहां अमित शाह ने अपनी चाणक्य नीति अपनाई और उन्होंने उन इलाकों को अपना कार्यक्षेत्र बनाया, जहां बीजेपी 2014 में बहुत कमजोर थी।
3. लोकसभा चुनाव के ठीक पहले अमित शाह ने अपने विरोधियों को मनाना शुरू कर दिया था। यही कारण था कि महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ लंबे समय की कड़वाहट भूलकर शिवसेना एक साथ चुनाव में खड़ी दिखी।