अमेठी में राहुल गांधी ने हार स्वीकारी, इस्तीफे की पेशकश की
लोकसभा चुनावों के नताजे आ चुके हैं। एक बार फिर कांग्रेस की बड़ी हार हुई है। चुनावों के दौरान पीएम मोदी के मुकाबले विपक्ष के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी रहे। राहुल गांधी ने चुनाव नतीजे आने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेस की है।
Congress President Rahul Gandhi: Frankly, today is the not the day to discuss what I think went wrong because people of India have clearly decided that Narendra Modi is going to be their Prime Minister and as an Indian I respect that. #ElectionResults2019 pic.twitter.com/j1hRZSabYM
— ANI (@ANI) May 23, 2019
प्रेस कॉन्फ्रेस में राहुल गांधी ने यह कहा कि मेरी और पीएम मोदी की ये विचार धारा की लड़ाई है। मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं। बीजेपी ने मेहनत की, जिसके कारण उन्हें जीत मिली।
Congress President Rahul Gandhi concedes defeat in Amethi, says, "I respect the decision and congratulate Smriti Irani ji." #ElectionResults2019 pic.twitter.com/Y4tIYhteXU
— ANI (@ANI) May 23, 2019
” मैं देश की जनता के फैसले का सम्मान करता हूं और बीजेपी व पीएम मोदी को बहुत बहुत बधाई देता हूं।” राहुल गांधी ने आगे कहा। अमेठी पर हुए सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि अमेठी में स्मृति जीतीं हैं, मैं उन्हें बधाई देता हूं। मैं चाहता हूं कि वो अमेठी की जनता को खूब प्यार दें।
बताया जा रहा है कि हार से निराश राहुल गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से पेशकश कर डाली है। उन्होंने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से अपने इस्तीफे की पेशकश की है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि उनका इस्तीफ़ा स्वीकार हुआ है या नहीं।