शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में की राहुल-प्रियंका की तारीफ, कह दी ये बड़ी बात
नई दिल्ली। शिवसेना ने 23 मई को आने वाले लोकसभा रिजल्ट से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की तारीफ की है।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में राहुल और प्रियंका की कड़ी मेहनत के लिए तारीफ की है। ‘सामना’ में कहा गया है कि इस बार लोकसभा में कांग्रेस को नेता विपक्ष के लिए पर्याप्त सीट मिल जाएंगी।
सामना के संपादकीय में ये दावा किया गया है कि 2019 में भी मोदी सरकार ही आएगी। साथ ही ये भी लिखा गया है कि इस बार बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी।
सामना में राहुल और प्रियंका का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि निश्चित रूप से दोनों ने मेहनत की। पिछले चुनाव में कांग्रेस के पास लोकसभा में इतनी भी संख्या नहीं थी कि विपक्ष के नेता का पद पा सके।
लेकिन इस बार उसे वे जरूरी सीटें मिल सकती हैं। हालांकि संपादकीय में ये भी कहा गया है कि इस बार भी कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी। अब देखना होगा कि राहुल गांधी द्वारा ‘चौकीदार चोर है’ के नारे के बाद शिवसेना की इस तारीफ पर बीजेपी कैसी प्रतिक्रिया देती है।