‘अमित शाह क्या भगवान हैं, जो उनके खिलाफ कोई प्रदर्शन नहीं हो सकता है?
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा के बाद से सियासी घमासान शुरु हो गया है। रैली के दौरान हुई हिंसा पर बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर करारा प्रहार किया है। वहीं, ममता बनर्जी ने भी भारतीय जनता पार्टी को अपने तानाशाही तेवर दिखाए हैंदीदी ने बीजेपी को चेताते हुए कहा, ‘तुम लोगों का नसीब अच्छा है कि मैं यहां शांत बैठी हूं। वरना तो मैं एक सेकेंड में दिल्ली में बीजेपी दफ्तर और तुम्हारे घरों पर कब्जा कर सकती हूं।’ ममता बनर्जी ने बीजेपी अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि अमित शाह भगनान है नहीं है, जो उनके खिलाफ कोई प्रदर्शन नहीं कर सकता है? उनका यह बयान अमित शाह के रोड शो और हिंसा के बाद सामने आया।बता दें कि मंगलवार को कोलकाता में अमित शाह का रोड शो था जिसके दौरान बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच झड़प हुई थी। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने रोड शो पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा ईंट और पत्थर फेंकने का आरोप लगाया है।रोड शो के दौरान हुई हिंसा में इस दौरान तृणमूल ने बीजेपी पर ईश्वरचंद विद्यासागर कॉलेज में तोड़फोड़ और 19वीं सदी के समाज सुधारक विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ने का आरोप लगाया है।