खेलMain Slideअन्तर्राष्ट्रीय
ICCWorldCup2019 के मैचों में भूल कर भी न लगाइएगा सट्टा, इनकी रहेगी नज़र
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में 10 टीमों के साथ एक विशेष अधिकारी रखा जाएगा। यह एक भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी होगा। डेली टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक icc हर टीम के साथ एक भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी रखेगी, जो अभ्यास मैचों से लेकर टूर्नामेंट के आखिरी मैच तक टीम के साथ रहेगा।
यह अधिकारी उसी होटल में ठहरेगा, जहां टीमें ठहरेंगी। अभ्यास मैचों के दौरान भी यह खिलाड़ी टीमों के साथ रहेगा। यह विश्व कप को मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार से मुक्त रखेगा।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पहले भी आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के अधिकारी हर एक मैदान पर तैनात रहते थे। इसके कारण टीमों को टूर्नामेंट के दौरान कई अधिकारियों से संपर्क करना पड़ता था।अब एक ही अधिकारी हर टीम के साथ अभ्यास मैच से टूर्नामेंट के अंत तक रहेगा।