नवीन पटनायक ने पीएम मोदी को लिखा खास पत्र, लिखी बड़ी बात
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। यह पत्र फानी तूफान से मची तबाही के बाद केंद्र से मिली मदद के लिए धन्यवाद पत्र है।
पटनायक ने अपने पत्र में ओडिशा में हुए नुकसान का जिक्र किया है और पुनर्वास कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री से मदद मांगी है। पटनायक ने इस पत्र में लिखा है –
प्रिय प्रधानमंत्री जी, सबसे पहले मैं केंद्र सरकार को फानी के बाद ओडिशा सरकार को दी गई मदद के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। प्रभावित जिलों में बड़ी संख्या में लोग मुश्किलों से गुजरे हैं, उनका आसरा भी छिन गया है। प्रदेश सरकार नुकसान की जांच कर रही है, जो काफी जल्द पूरी होगी।
” बारिश का मौसम जल्द आने वाला है और 10 जून तक मॉनसून भी ओडिशा में दस्तक दे सकता है। इसलिए प्रभावित लोगों को पक्का मकान मिल सके, इसके लिए केंद्र सरकार के प्रस्तावों के मद्देनजर ओडिशा सरकार 1 जून 2019 से कार्य आदेश पारित करने जा रही है।”
नवीन पटनायक ने अपने पत्र में इन खास मांगो का किया ज़िक्र –
– तबाही को देखते हुए केंद्र से 17,000 करोड़ रुपए की मांगी सहायता।
– आपदा से प्रभावित बिजली के ढांचे को बहाल करने के लिए 10,000 करोड़ रुपए की मांग ।
– आपदा दूरसंचार नेटवर्क के लिए 7,000 करोड़ रुपए की मांग की।
– केंद्र ने तूफान के बाद राज्य के लिए 381 करोड़ की सहायता राशि जारी। इस बात का किया ज़िक्र।