राधा कुंज, मसूरी के 1200 विद्यार्थियों के चेहरों पर जेकेपी ने लाई मुस्कुराहट
जगद्गुरु कृपालु परिषत्–भक्ति धाम एक अन्तर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक, शैक्षिक एवं चैरिटेबल संस्था है। संस्था द्वारा समय-समय पर निर्धन एवं असहाय व्यक्तियों व विधवाओं की सहायतार्थ प्रसाद एवं दैनिक उपयोगी वस्तुओं का वितरण तथा निर्धन विद्यार्थियों को शैक्षिक सामग्री एवं दैनिक उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया जाता रहा है। इसी संदर्भ में 11 मई 2019 को राधा कुंज, मसूरी में लगभग 1200 विद्यार्थियों को शैक्षिक व दैनिक उपयोग की सामग्री का वितरण किया गया है।
प्रत्येक विद्यार्थी को एक स्कूल बैग, 5 छोटी नोट बुक, 3 बड़ी नोट बुक, 4 पेंसिल, 4 पेन, स्केल, शार्पनर, इरेज़र, पानी की बोतल, टिफिन बाॅक्स प्रदान किए गए। मसूरी में अक्सर ठण्ड रहती है। इस दृष्टि से सभी को एक-एक कम्बल भी दिया गया। विद्यार्थियों के साथ आए 50 शिक्षकों को एक-एक कम्बल, स्टील का बर्तन, बोतल एवं तौलिया भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। विद्यालयों में भोजन बनाने वाली 40 माताओं को एक-एक साड़ी, स्टील का टिफिन बाॅक्स व कम्बल प्रदान किया गया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम जगद्गुरु कृपालु परिषत् की तीनों अध्यक्षाओं सुश्री डाॅ विशाखा त्रिपाठी जी, सुश्री डाॅ श्यामा त्रिपाठी जी एवं सुश्री डाॅ कृष्णा त्रिपाठी जी की उपस्थिति व मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। सभी आगन्तुक विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारीगण के आतिथ्य सत्कार की दृष्टि से उन्हें मिठाई एवं बिस्किट के पैकेट्स दिये गये। सम्पूर्ण मसूरी में इस निःशुल्क वितरण कार्यक्रम की चर्चा हुयी।