राष्ट्रीयMain Slideतकनीकी

भारत को मिला ‘लादेन किलर’, सेना की बढ़ाएगा ताकत

भारतीय वायुसेना को Apache Helicopter दिया गया है। अमेरिका के एरिज़ोना में बोइंग ने वायुसेना के एयर मार्शल एएस बुटोला को हेलीकॉप्टर सौंपा है। Apache Helicopter ने लादेन को मारने में भी अहम भूमिका निभाई थी।

22 अपाचे हेलीकॉप्टर के लिए वर्ष 2015 में भारत और अमेरिकी सरकार के बीच समझौता हुआ था। हेलीकॉप्टर का पहला बैच इसी साल जुलाई में आ जाएगा। फ़िलहाल इस हेलीकॉप्टर के लिए ट्रेनिंग अमेरिकी सेना के अल्बामा एयर बेस पर हो रही है।

वायुसेना में अपाचे के आने से हेलीकॉप्टर विंग की ताकत और भी ज़्यादा बढ़ गया है। फरवरी में ही अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोईंग ने भारतीय वायुसेना के लिए चार चिनूक सैन्य हेलिकॉप्टरों की आपूर्ति गुजरात में मुंद्रा बंदरगाह पर की थी।

चिनूक बहुद्देशीय, वर्टिकल लिफ्ट प्लेटफॉर्म हेलिकॉप्टर है, जिसका इस्तेमाल सैनिकों, हथियारों, उपकरण और ईंधन को ढोने में किया जाता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close