व्यापारMain Slide

घर बैठे अब एक मिनट में जानिए, अपने PF खाते की रकम, बस करना होगा ये

आज हम ऐसे तरीके आपको बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने घर पर बैठे ही मिनटों में अपना पीएफ (PF) बैलेंस चेक कर सकते हैं।

– सबसे पहले https://www.epfindia.gov.in/site_en/ लिंक पर जाएं।
– इस लिंक पर जाने के बाद दाहिनी ओर नीले डैशबोर्ड में ई-पासबुक का ऑप्‍शन आएगा।
– इस पर जाने के बाद https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp लिंक खुलेगा।
– इस लिंक पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड का ऑप्‍शन आएगा।
– इस विकल्प में आपको UAN नंबर और पासवर्ड भरना होगा।
– पासवर्ड भूल जाने पर आप https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाकर पासवर्ड री-सैट कर सकते हैं।
– लॉगिन होने के बाद अगले स्‍टेप में अपनी पासबुक देखने के लिए आपको मेंबर आईडी चुननी पड़ेगी।
– पासबुक पीडीएफ फॉर्मेट में होती है, जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है
– अगर आपका यूएएन ईपीएफओके पास रजिस्टर्ड है, तो आपके लेटेस्ट योगदान और पीएफ बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close