दुकानवाले से पत्नी के लिए वोट मांगते समय शर्मिंदा हुए अनुपम खेर, बोले-‘माफ़ कर दो भाई…’
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर इन दिनों अपनी पत्नी किरण खेर के लिए चुनाव प्रचार के अभियान में लगे हैं। चुनाव प्रचार के लिए अनुपम खेर चंडीगढ़ में मौजूद हैं। वह चंडीगढ़ की गलियों में घूम-घूमकर प्रचार करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान अनुपम खेर के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह निशब्द हो गए।
MUST WATCH: Embarrassing moment for @AnupamPKher while carrying out a door to door campaign for his wife in Chandigarh. A shopkeeper shows him BJP's 2014 manifesto and asks him how many promises did BJP fulfil in the past 5 yrs. Kher walks out of the shop with NO ANSWER!! 😁 pic.twitter.com/x8cZodpnAL
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) May 8, 2019
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो में अनुपम खेर जब वोट मांगने के लिए एक दुकान में पहुंचे तो दुकान में मौजूद शख्स ने अनुपम खेर कुछ ऐसा कह दिया कि अनुपम खेर हैरान रह गए। दुकानदार के हाथ में बीजेपी का 2014 चुनावों का मेनिफेस्टो था। बीजेपी के घोषणा पत्र को दिखाते हुए दुकानदार ने अनुपम खेर से पूछा कि क्या आप बता सकते हैं कि बीजेपी ने जो वादे किए थे उनमें से कितने वादे पूरे किए गए हैं। इस बात पर अनुपम खेर ने दुकानदार का जवाब नहीं दिया और हाथ जोड़कर वहां से चलते बने।
कल @KirronKherBJP के चुनाव प्रचार के दौरान ऑपज़िशन वालों ने दो लोगों को एक दुकान में प्लांट किया था मुझसे @BJP4India के 2014 मैनिफ़ेस्टो पर सवाल पूछने के लिए।मैंने पीछे खड़े आदमी को विडीओ बनाते देखा सो मैं आगे बढ़ गया।आज उन्होंने वीडीयो जारी किया।दाड़ी वाले की हरकतें देखिए।👇🤣 pic.twitter.com/KQDkBu2a9S
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 8, 2019
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अनुपम खेर ने खुद अपने अकाउंट पर वीडियो को शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, ‘कल किरण खेर के चुनाव प्रचार के दौरान ऑपोजिशन वालों ने दो लोगों को दुकान में प्लांट किया था। मुझसे बीजेपी के 2014 के घोषणा पत्र पर सवाल पूछने के लिए।’ अनुपम खेर ने लिखा कि,’ मैंने पीछे खड़े आदमी को वीडियो बनाते हुए देखा सो मैं आगे बढ़ गया। आज उन्होंने वीडियो जारी किया। वीडियो अपलोड करते हुए उन्होंने लिखा कि दाढ़ी वाले की हरकतें देखिए।’
चंडीगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान अनुपम खेर को अजीबो-गरीब परिस्थितियों का सामना करना पड़ । सोमवार को भी कुछ इसी तरह की स्थिति का सामना खेर को करना पड़ा था। सोमवार को अनुपम खेर को एक रैली को संबोधित करना था, लेकिन रैली के लिए भीड़ नहीं जुटी। जिसकी वजह से रैली को कैंसिल करना पड़ा लेकिन यह मामला अखबारों की सुर्खियां बन गया।