केवल इस बात के लिए एक भाई ने अपनी सगी बहन से रचाई शादी
बरेली के किला निवासी महिला शफीना (बदला नाम) की करीब 18 साल पहले पति से अनबन होने पर तलाक हो गया था। जिसके बाद पति बेटा विक्की पहलवान को लेकर अलग रहने लगा। वहीं महिला ने दूसरी शादी रचा ली। जिससे तीन बेटियां और एक बेटा हुआ। इसमें से बड़ी बेटी ने मां की पहली संतान विक्की से नजदीकियां बढ़ने पर निकाह किया।
जब पिता के पास रह रहे विक्की पहलवान को पता चला कि उसकी मां खत्म हो गई है तो वह घर पहुंचा और मां के जनाने में हिस्सा लिया। यहां उसकी पहचान नाबालिग बहन से हुई। धीरे-धीरे मां-बाप बगैर रह रहीं बहन को बतौर भाई के संबल देने की कौन कहे, प्रेमी बन गया। नजदीकियां बढ़ने पर भाई-बहन प्यार करने लगे।
शफीना के दूसरे शौहर की कुछ समय बाद मौत हो गई। इसके बाद ही शफीना की भी मौत हो गई। जिस पर उसकी तीन बेटियां और एक बेटा के सिर से मां-बाप का साया छिन गया। भाई-बहन को पता था कि घर वाले उनकी शादी को इजाजत नहीं देंगे। लिहाजा वे दोनों घर से भागकर शादी करने का फैसला किया और अजमेर जाकर शादी रचा ली ।