LokSabhaElections2019 Phase5 Voting : शाम पांच बजे तक भारत में 59.13 % मतदान
देश में आज लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग हुई है। शाम पांच बजे तक भारत में 59.13 % पर मतदान हुआ है ।
5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत –
5 बजे तक कुल 59.13 प्रतिशत मतदान हुए। बिहार में 52.86 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 17.07 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 58.94 प्रतिशत, राजस्थान में 58.41 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 49.56 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 70.54 प्रतिशत और झारखंड में 58.07 प्रतिशत मतदान।
Mahendra Singh Dhoni casts his vote at a polling booth in Jawahar Vidya Mandir in Ranchi, Jharkhand. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/3oZx3YwAL5
— ANI (@ANI) May 6, 2019
4 बजे तक वोटिंग प्रतिशत –
4 बजे तक कुल 50.62 प्रतिशत मतदान हुए। बिहार में 44.08 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 15.34 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 53.91 प्रतिशत, राजस्थान में 50.44 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 44.89 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 62.88 प्रतिशत और झारखंड में 57.70 प्रतिशत मतदान।
3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत –
3 बजे तक बिहार में 44.08 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 15.34 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 54.17 प्रतिशत, राजस्थान में 50.40 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 44.79 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 62.84 प्रतिशत और झारखंड में 58.63 प्रतिशत मतदान ।
2 बजे तक वोटिंग प्रतिशत –
दो बजे तक बिहार में 32.27 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 11.45 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 44.27 प्रतिशत, राजस्थान में 42.84 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 35.15 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 51.41 प्रतिशत और झारखंड में 45.98 प्रतिशत मतदान।