CBSE 10TH के नतीजे घोषित, 13 छात्रों को मिले 500 में से 499 नंबर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं के परीक्षा परिणाम के बाद 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। पहले सूचना थी कि सीबीएसई आज तीन बजे परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है लेकिन सीबीएसई की वेबसाइट पर दो बजे ही रिजल्ट जारी कर दिए गए। सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में इस बार 91.1 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। वहीँ 13 छात्रों ने 500 में 499 अंक हासिल किए हैं।
Bhavana N Sivadas from Kerala is the all India topper in CBSE Class-10th Exams with 499 marks out of 500. https://t.co/wInuOIpNH5
— ANI (@ANI) May 6, 2019
त्रिवेंद्रम (99.85%) चेन्नै (99%) और अजमेर रीजन (95.89%) क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे। स्टूडेंट्स रिजल्ट को ऑफिशल वेबसाइट्स results.nic.in, cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर देख सकते हैं।
Total pass percentage in CBSE Class-10th Exams is 91.1 %; Trivandrum (99.85%), Chennai (99%), Ajmer (95.89%) are top three regions. pic.twitter.com/JBpHZGF0q1
— ANI (@ANI) May 6, 2019
ऐसे करें रिजल्ट चेक –
1- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर जाएं
2- होम पेज पर, ‘कक्षा 10 परिणाम 2019’ पर क्लिक करें।
3- ऐसा करने के बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं और प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
4- दिए गए फील्ड में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और मांगी गई जरूरी जानकारी भरकर सबमिट ’पर क्लिक कर दें।