केजरीवाल को थप्पड़ पड़ने के बाद गर्म हुई सियासत, इन नेता ने कहा – मोदी और अमित शाह हत्या करवाना चाहते हैं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर थप्पड़ मारने की कोशिश की गई। सुल्तानपुरी में रोड शो के दौरान लाल टी-शर्ट पहने सुरेश नाम के एक शख्स ने सीएम केजरीवाल को थप्पड़ मारा।
A man slapped Arvind Kejriwal again during a rally in West Delhi and got thrashed by AK's supporters afterwards. I wonder if he was really not happy with AK or it's a pre planned propaganda by AAP.#KejriwalSlapped#KejriwalSlappedAgain #KejriwalKiKutai
*Strong Language* pic.twitter.com/NpZ751s9ES— **aarya** (@dwarkadevils) May 5, 2019
इस घटना के तुरंत बाद राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। इस घटना के बाद आम आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं ? इसके साथ साथ AAP सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर आरोप लगाया है।
क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं?
5 साल सारी ताक़त लगाकर जिसका मनोबल नहीं तोड़ सके, चुनाव में नहीं हरा सके..अब उसे रास्ते से इस तरह हटाना चाहते हो कायरो!ये केजरीवाल ही तुम्हारा काल है.
— Manish Sisodia (@msisodia) May 4, 2019
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ”भारतीय जनता पार्टी घटना की बहुत निंदा करती है, हम कभी भी हिंसा में विश्वास नहीं रखते और इस तरह की कोई भी कार्रवाई किसी तरह से किया गया हो उसकी हम निंदा करते हैं।”