केदारनाथ यात्रियों के लिए बुरी खबर, सरकार उठा सकती है ये ठोस कदम
देश की अलग अलग जगहों से 4 मई को ही केदारनाथ के लिए यात्रा शुरू हो जाएगी। चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले उत्तराखंड सरकार कई तैयारियों में लगी हुई है। आला अफ़सरों की कई टीमें केदारनाथ धाम पर हाल ही में पहुंचकर वहां हालातों को करीब से देखा था।
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इस वर्ष केदारनाथ धाम में पिछले एक दशक से भी ज़्यादा बर्फ़बारी हुई है। बर्फ़बारी ने पिछले 11 साल की रिकॉर्ड तोड़ दिया है, केदारघाटी में कई जगहों पर 30 फ़ीट तक, यानी सामान्य इमारतों की क़रीब ढाई मंज़िल ऊंचाई तक बर्फ़ जमी है।
बर्फीली चुनौतियों को देखते हुए इस वर्ष उत्तराखंड सरकार केदारनाथ पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या सीमित कर कर सकती है। केदारनाथ मंदिर के कपाट 9 मई को खोले जाएंगे।
फिलहाल केदारनाथ जाने के लिए अभी तक सालों पुराने बोर्ड ही रास्तों की पहचान बताते आए हैं। लेकिन इस बार धाम के क्षेत्र में रिकार्ड बर्फबारी हुई है, जिससे ये सालों पुराने बोर्ड भी अब नहीं दिख रहे हैं।
इस वक्त भोलेनाथ के भक्तों को मंदिर तक पहुंचाने के लिए सैकड़ों की संख्या में मज़दूर बर्फ हटाकर नया रास्ता बनाने में लगे हुए हैं।