Cyclone Fani: ओडिशा में 10 की जान लेने के बाद पश्चिम बंगाल पहुंचा फानी, राहत कार्य जारी
चक्रवाती तूफान ‘फानी’ ने ओडिशा के तट पर दस्तक दे दी है। इस तूफान ने तटीय इलाकों में जमकर तबाही मचाई है। ओडिशा के पुरी और भुवनेश्वर समेत कई इलाकों में इमारतें ढह गईं हैं और चारों तरफ पानी भर गया है।
इसके साथ साथ ओडिशा में 10 लोगों की जान भी चली गई है, जबकि 160 से ज्यादा लोग घायल हो गए। ओडिशा में तबाही मचाने के बाद फानी ने पश्चिम बंगाल में भी दस्तक दी।
@GooglePay @Paytm @Phonepay11 when are you activating one click donation buttons for Odisha CM's relief fund. We the people of Odisha had stood strong and shown immense courage to face #FaniCyclone
Please help us in bringing the public infrastructure to normalcy. @CMO_Odisha pic.twitter.com/DlG3Gcw7lh— Pranabandhu (ପ୍ରାଣବନ୍ଧୁ) (@pranabandhu93) May 4, 2019
भुवनेश्वर हवाईअड्डा शुक्रवार को बंद रहा। इसके साथ ही पारादीप और गोपालपुर बंदरगाह भी बंद कर दिए गए हैं। भुवनेश्वर हवाईअड्डा पर उपकरणों को भारी नुकसान पहुंचा है, लेकिन उड़ानों का परिचालन शनिवार से शुरू हो सकता है।
मौसम विभाग की ओर से जारी की गई चेतावनी में यह कहा गया है कि फानी शनिवार सुबह पश्चिम बंगाल तक पहुंच गया है। ये तूफान देर रात बंगाल के कई इलाकों में पहुंचा। इस दौरान बंगाल में कई इलाकों में 90 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से हवाएं चली हैं।