रायबरेली में प्रियंका ने की ऐसी गलती, डीएम ने तुरंत दे दिए जांच के आदेश
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को दोबारा सत्ता में लाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं।
प्रियंका उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में रैलियों और रोड शो के जरिए वोटर्स को रिझाने की पूरी कोशिश में हैं। इस बीच रायबरेली में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी वजह से वहां के डीएम को जांच के आदेश देने पड़ गए।
दरअसल, रायबरेली जिले के हंसा का पुरवा में गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका कोबरा सांप के साथ खेलती दिखीं। उनका यह वीडियो देखते ही देखते वायरल होने लगा।
वीडियो जब भारतीय पशु कल्याण बोर्ड के पास पहुंचा तो उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत डीएम से कर दी।
बोर्ड के अधिकारी जय प्रकाश सक्सेना ने डीएम से द प्रिवेंशन ऑफ क्रूएल्टी टू एनीमल्स व द वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की है। मामले में डीएम ने डीएम ने एडीएम (प्रशासन) राम अभिलाष की अध्यक्षता में दो सदस्यीय टीम गठित कर दी है।